बिहार में गजब का मौसम चल रहा है…एक तरफ बिहार की राजधानी पटना समेत 8 जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है,वहीं सीमांचल के 6 जिलों में मानसून समय से पहले पहुंच गया है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सीमांचल और मिथिलांचल इलाके में 17 साल बाद निर्धारित समय से पहले मानसून पहुंची है और इस इलाके के 6 जिलों में झमाझम बारिश हुई है,और भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल और मधुबनी में बारिश होने की संभावना जताई है।

वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना समेत 8 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार है.इन इलाकों में हीट वेव चल रही है.हीट वेव को देखते हुए पटना एवं गया समेत कई जिलों के डीएम ने स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है.

INPUT : KASHISH NEWS