बिहार कैबिनेट। नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की पहली बैठक हुई। जिसमें 10 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें बिहार के युवाओं से जुड़ा बड़ा फैसला लिया गया। दरअसल, बिहार में टेक्नोलॉजी और सेवा आधारित नवाचारों (Innovations) की न्यू ऐज इकोनॉमी (New Age Economy) के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
नई सरकार के गठन के बाद आज पहली बार कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें बिहार के युवाओं के लिये बड़ा फैसला लिया गया। सीएम नीतीश कुमार ने एक्स हैंडल के जरिये पोस्ट शेयर कर लिखा, राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हम लोगों की प्राथमिकता रही है। सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया गया है। अगले 5 सालों (2025-30) में हम लोगों ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
न्यू ऐज इकोनॉमी का रखा लक्ष्य
आगे यह भी लिखा, नई सरकार के गठन के बाद राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के लिए हम लोगों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। बदलते बिहार के विकास की गति को जोर देने के लिये बिहार में टेक्नोलॉजी और सेवा आधारित नवाचारों की न्यू ऐज इकोनॉमी (New Age Economy) के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये इस क्षेत्र की बिहार से संबंध रखने वाले लीडिंग उद्यमियों के सुझाव लेकर योजनाओं और नीतियों का निर्धारण किया जाएगा।