Tue. Aug 5th, 2025

बिहार के 11 जिले को इंडस्ट्रियल हब के रूप में डेवलप किया जायेगा। 11 जिलों के लगभग 25 एकड़ की जमीन पर इसे तैयार किया जाएगा. जिससे करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा. 2025 के आखिर तक इस पर काम शुरू हो सकेगा।

बिहार के 11 जिले इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर डेवलप होंगे। इन 11 जिलों के करीब 25 एकड़ की जमीन पर इंडस्ट्रियां लगाई जायेंगी। 24,675.45 एकड़ जमीन में करीब 20 हजार एकड़ रैयती जमीन और 4 हजार एकड़ से अधिक सरकारी जमीन शामिल है। इससे करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा. बिहार में उद्योग विभाग की ओर से बड़ी तैयारी की जा रही है।

इन जिलों में हो चुका है निर्माण

जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी, मुंगेर, गया, मधुबनी और वैशाली में 3402 एकड़ में निर्माण कार्य हो चुका है। बाकी के बचे 21,273 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। उद्योग विभाग की ओर से आस-पास के राज्यों के अलावा नेपाल और भूटान के छोटे मार्केट पर भी कब्जा करने की तैयारी की जा रही है। नेपाल की सीमा बिहार से सटी हुई है तो वहीं भूटान जाने का भी सीधा रास्ता है।

साल 2025 तक शुरू हो सकेगा काम


सारण, जमुई, शिवहर, अरवल, शेखपुरा, कैमूर और बांका में 21,273.07 एकड़ जमीन चिह्नित की गई हैं। रैयती जमीन 18,059.12 एकड़ जबकि सरकारी जमीन 3162.88 एकड़ है। इन जिलों में फूड प्रोसेसिंग, सौंदर्य सामग्री, बैग, जूते-चप्पल और सूती कपड़े के निर्माण की योजना है। जानकारी के मुताबिक, साल 2025 के आखिर तक काम शुरू होने की खबर है।