नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों के अलावा पटना के पास सोनपुर और सीतामढ़ी के पास सीतापुरम को विकसित किया जायेगा। सोनपुर को ग्रेटर पटना की तरह और सीतापुरम को धार्मिक नगरी पुनौराधाम को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।
बिहार। में वर्षों का ठहरे शहरीकरण को नीतीश कुमार की नयी सरकार अब गति देने जा रही है। पटना के साथ-साथ बिहार के सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में शहरीकरण की रफ्तार को तेज किया जायेगा। सोनपुर और सीतामढ़ी में नये शहर बसाये जायेंगे। नगर, विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि 11 प्रमुख शहरों में नयी सिटी विकसित करने की योजना है। पुराने शहरों को विकसित करने की भी योजना है। साथ ही नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों के अलावा पटना के पास सोनपुर और सीतामढ़ी के पास सीतापुरम को विकसित किया जायेगा। सोनपुर को ग्रेटर पटना की तरह और सीतापुरम को धार्मिक नगरी पुनौराधाम को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।
- बिहार के 11 शहरों में बसायी जायेंगी प्लान सिटी
- सोनपुर और सीतामढ़ी ग्रीनफील्ड टाउनशिप
- राज्य के नौ प्रमंडल मुख्यालयों में बनेंगे सैटेलाइट शहर
- बड़े शहरों की भीड़ को कम करने का लक्ष्य
- शहरों की विकास करने के लिए हो रहा प्रयास
- ग्रीन पार्क और मनोरंजन से लेकर सुरक्षा की भी रहेगी व्यवस्था
इन शहरों में होंगी ये सुविधाएं
राज्य के नौ प्रमंडल मुख्यालयों समेत सोनपुर और सीतामढ़ी के पास सीतापुरम में नयी टाउनशिप बनाने की योजना है। इसके अलावा प्रमंडलीय मुख्यालयों में पटना, सारण जिले के छपरा, गया जी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और सहरसा शामिल हैं। सैटेलाइट शहर या ग्रीनफील्ड शहरों का मतलब होता है कि वैसे शहर जिन्हें पूरी तरह से नये तरीके से बसाया जा रहा है। इसे मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जायेगा। इनमें चौड़ी सड़कें, पार्क, मॉडर्न ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था, हरे-भरे बड़े पार्क और मनोरंजन ज़ोऩ, सीवेज, कॉमर्शियल जोन, ग्रीनफील्ड आधारभूत संरचना, कचरा प्रबंधन आदि सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इस प्रोजेक्ट से बड़े शहरों पर बोझ कम होगा। यहां औद्योगिक निवेश की खासतौर से व्यवस्था होगी, जिसके कारण नयी नौकरियां सृजित होंगी।
नीतीश कैबिनेट ने लिया फैसला
बिहार के 11 शहरों में प्लान सिटी बसायी जायेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में इसकी रूपरेखा को मंजूरी दी गयी। इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया। अब नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरों को विकसित करने और नये तरीके से इसकी प्लानिंग कर बसाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसमें सारण जिले के सोनपुर और सीतामढ़ी के अलावा सभी नौ प्रमंडलों के मुख्यालय में ऐसे सैटेलाइट शहर व ग्रीनफील्ड शहरों को बसाने की योजना है. इन शहरों को फैलाव देते हुए नये तरीके से सुविधायुक्त नये शहर बसाये जायेंगे। पटना के पास मौजूद सोनपुर को ग्रीन फिल्ड सिटी की तर्ज पर विकसित करने की योजना है।
इनपुट: प्रभात खबर