Sat. Aug 30th, 2025

एक दिन (13 अक्टूबर) में नामांकन पत्रों की जांच की जा सकती है। दो दिन (14-15 अक्टूबर ) नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि तय की जा सकती है। 15 या 16 दिनों के अंतराल पर 30 या 31 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान हो सकेगा

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर के आरंभ में होगी और इसके साथ ही अधिसूचना जारी हो जाएगी। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में और नवंबर के प्रथम सप्ताह में मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 सितंबर तय किए जाने के कारण विधानसभा चुनाव को लेकर कम ही दिनों का वक्त मिलेगा। इस दौरान राज्य की सभी 243 सीटों पर मतदान के बाद चुनाव परिणाम भी 10 या 12 नवंबर तक जारी कर दिए जाएंगे

बिहार के वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक ही निर्धारित हैं। ऐसे में चुनावी तैयारियों को इसके पहले निबटाने के लिए आयोग के पास बेहद कम समय शेष रह जाएगा। ऐसा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कारण हो रहा है

करीब 35 दिनों के अंदर पूरी होगी प्रक्रिया

चुनाव आयोग मतदान की प्रक्रिया करीब 35 दिनों के अंदर पूरी कर लेगा। इसमें चुनाव की घोषणा से लेकर मतगणना की तिथि शामिल है। इस बीच बिहार में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी पर्याप्त समय दिया जाएगा। चुनाव विशेषज्ञों के अनुसार, अगर एक अक्टूबर को चुनाव की घोषणा की जाती है तो उसी दिन से आदर्श आचार संहिता पूरे राज्य में लागू हो जाएगी। पांच अक्टूबर को चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने पर सात दिनों तक (12 अक्टूबर तक) नामांकन का समय मिलेगा

10 नवंबर के पूर्व की जा सकती है वोटों की गिनती

एक दिन (13 अक्टूबर) में नामांकन पत्रों की जांच की जा सकती है। दो दिन (14-15 अक्टूबर ) नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि तय की जा सकती है। 15 या 16 दिनों के अंतराल पर 30 या 31 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान हो सकेगा। दूसरे चरण वाली सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 10 अक्टूबर को भी जारी होती है तो, मतदान 5 नवंबर तक संपन्न हो जाएगा। इसके बाद, सभी चरणों के चुनाव के वोटों की गिनती 10 नवंबर के पूर्व की जा सकती है।