Fri. Sep 12th, 2025

समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, सड़क सुरक्षा के उपाय पर हुई चर्चा जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.

इस वर्ष जुलाई माह तक 178 सड़क दुर्घटना रिकॉर्ड किया गया है. जिसमें 146 लोगों की मौत व 105 लोग जख्मी हुए हैं. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर शनिवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया. जिसमें सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण व सुरक्षा के उपाय पर चर्चा किया गया. इस दौरान डीएम ने ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण करने व यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने शहर व अन्य स्थानों पर जाम की समस्या समेत सड़क सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर नगर निगम, गृह, विद्युत, शिक्षा व अभियंत्रण विभागों को कई निर्देश दिया है. इस बैठक में डीडीसी संदीप कुमार, नगर आयुक्त गजेंद्र कुमार सिंह, डीटीओ बृजकिशोर पांडेय, ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार, एडीटीओ उपेंद्र राव व एमवीआइ राजेश राय समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे.

शहर में सड़कों के बीच से हटेगा बिजली पोल

यातायात व सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से शहर में सड़कों के बीच लगे बिजली के पोल को हटाया जायेगा. इसके लिए डीएम ने विद्युत विभाग व नगर निगम को संयुक्त रूप से एक टीम बनाकर सर्वे करने का निर्देश दिया है. साथ ही नगर निगम को मेहसौल व शंकर चौक पर बने वेडिंग जोन को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया. वहीं, डीएम ने नगर निगम को फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त करने व सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण से संबंधित अभियान चलाने का निर्देश दिया.

हिट एंड रन से संबंधित 115 अभिलेख लंबित

परिवहन विभाग ने बताया कि 167 हिट एंड रन से संबंधित प्राथमिकी की प्रति विभिन्न अंचलों को उपलब्ध कराया गया है. जिसमे 115 प्राथमिकी से संबंधित अभिलेख अंचलों के स्तर पर लंबित है. जिसमें सीतामढ़ी सदर अनुमंडल में 92, पुपरी अनुमंडल में 20 व बेलसंड अनुमंडल में तीन अभिलेख लंबित है. डीएम ने सभी एसडीओ को उक्त मामले का अपने स्तर से स्वयं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया. बताते चले कि हिट एंड रन मामले में मृतक अथवा घायलों को वाहन बीमा कंपनी मुआवजा देती है. घटित दुर्घटनाओं में व्यक्ति की मृत्यु के मामले में दो लाख रूपये तो गंभीर मामले में 50 हजार रूपये जीआइसी के माध्यम से देने का प्रावधान है.

किस विभाग को क्या मिली जिम्मेवारी

▪︎ परिवहन विभाग : हिट एंड रन से संबंधित मामलों का मुआवजा भुगतान, सड़क दुर्घटनाओं की सामयिक समीक्षा व वाहनों की जांच

▪︎ नगर विकास विभाग : फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करना, ऑटो व ई-रिक्शा पार्किंग स्थल की व्यवस्था, ठेला वेंडरों के लिए सड़क से दूरस्थान चिन्हित करना व ट्रैफिक लाइट लगाना▪︎ शिक्षा विभाग : यातायात नियमों से संबंधित स्कूलों में जागरूकता अभियान, स्कूलों में विद्यालय वाहन परिवहन समिति, बाल परिवहन समिति व विद्यालय वाहनों के कागजात अधतन रखना▪︎ स्वास्थ्य विभाग : उचित स्थान पर एंबुलेंस की उपलब्धता एवं जिले में बड़े पैमाने पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए एक आपातकालीन चिकित्सा योजना तैयार करना▪︎ विद्युत विभाग : सीतामढ़ी शहर में रोड से विद्युत पोल के स्थानांतरण, जर्जर विद्युत तार को हटाना व डुमरा हवाई अड्डा मैदान व जानकी स्टेडियम में रौशनी की व्यवस्था के लिए प्राकक्लन तैयार करना।

इस वर्ष अप्रैल तक हुई 95 सड़क दुर्घटना
जनवरी 17 13 07फरवरी 24 21 14मार्च 32 30 10अप्रैल 22 19 11मई 33 31 36जून 24 15 14जुलाई 26 17 13