SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी के 45 गांवों के 90433 कालाजार प्रभावित घरों में छिड़काव शुरू

जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को डीएम रिची पांडे सीएस डॉ अखिलेश कुमार, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव, जोनल कॉर्डिनेटर डब्लूएचओ डॉ माधुरी देवराजू और पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कालाजार नियंत्रणार्थ द्वितीय चक्र छिड़काव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया डीएम ने कहा कि जिला में कालाजार उन्मूलन के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम हुआ है लेकिन हमें आत्ममुग्ध होने की आवश्यकता होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वेक्टर जनित रोग कभी भी अपना पैर पसार सकते हैं अतः हमें इससे बचाव हेतु सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आशा छिड़काव के दो दिन पूर्व अपने क्षेत्र के गृहस्वामी को छिड़काव तिथि की जानकारी देंगे भीबीडी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिला कालाजार उन्मूलन के क्षेत्र में अग्रणी है और वर्ष 2018 में ही कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य (प्रखंड स्तर पर प्रति दस हजार की आबादी पर एक से कम रोगी) को प्राप्त कर लगातार सात वर्षों से न केवल उन्मूलन की स्थिति बरकरार रखा है अपितु प्रतिवर्ष 40-50 प्रतिशत की दर  से रोगियों की संख्या में कमी हो रही है. वर्ष 2020 में जिला में कालाजार के 61, वर्ष 2021 में 39, वर्ष 2022 में 17, वर्ष 2023 में 09 एवं वर्ष 2024 में 07 मरीज प्रतिवेदित हुए है चालू वर्ष में अब तक मिले मात्र एक मरीज वर्ष 2025 में जनवरी से अब तक मात्र 01 रोगी मिले है

जिनका इलाज पूरा हो गया है इसके लिए सभी पीएचसी में निःशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध है सदर अस्पताल सुरसंड सीएचसी तथा पुपरी सीएचसी में लाइपोसोमल एम्फोटेरेसिन ‘बी’ इंजेक्शन के एकल खुराक के द्वारा इलाज की विशेष व्यवस्था है तथा पीकेडीएल का मिलटेफ़ोसिन कैप्सूल द्वारा इलाज की व्यवस्था सभी प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है मरीजों के त्वरित उपचार के बाद मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना से 6600 रु तथा भारत सरकार की ओर से 500 रु प्रति मरीज श्रम क्षतिपूर्ति का लाभ दिया जाता है पीकेडीएल मरीज के इलाज के बाद 4000 रुपया प्रति मरीज दिया जाता है सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला भीबीडी

नियंत्रण पदाधिकारी तथा उनकी टीम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की कहा कि आज से 60 कार्यदिवस में 28 छिड़काव दलों द्वारा 12 प्रखंडों के 45 कालाजार प्रभावित गांवों के 90433 घरों में छिड़काव कराया जाएगा जिससे 504779 की आबादी आच्छादित होगी मौके पर छिड़काव कर्मियों तथा आशा कार्यकर्ता के अतिरिक्त पीएचसी डुमरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार डीपीएम आसित रंजन बीएचएम अनुपमा कुमारी भीडीसीओ प्रिंस कुमार, भीडीसीओ पवन कुमार एफएलए रजनीश कुमार भीबीडीएस राकेश कुमार शिवशंकर प्रसाद नवीन कुमार बीएचआई राजू रमन सिंह लिपिक राजू रंजन राजीव रंजन कुमार पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीड रोहित कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे