डुमरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 शंकर चौक अमघट्टा रोड में शनिवार को दिनदहाड़े बंद घर से लाखों रुपये की चोरी की घटना सामने आयी है. चोरों ने शिक्षक चंद्रकांत मिश्र के घर को निशाना बनाया.

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वे एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं. रोज़ की तरह खाना खाकर स्कूल चले गए, वहीं उनकी पत्नी भी निजी कार्य से बाहर चली गयीं. इस दौरान घर पर ताला बंद था.
दोपहर करीब दो बजे जब पत्नी लौटीं तो देखा कि दरवाज़े का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. तुरंत इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी गयी. सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत सामने आयी है.
