Mon. Aug 4th, 2025

सीतामढ़ी के डॉ. अनीश कुमार जिनकी मूल पदस्थापना अनुमंडलीय अस्पताल पुपरी में थी, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैरगनिया में प्रतिनियुक्त किया गया था। यह निर्देश सिविल सर्जन तथा जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जारी किया गया था।

सिविल सर्जन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरगनिया सहित रेफरल अस्पताल मेजरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी, परसौनी और डुमरा में चिकित्सकों की भारी कमी है। ऐसे में सेवा के हित में डॉ. अनीश को बैरगनिया में प्रतिनियुक्त किया गया, ताकि मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

किन्तु निर्देश दिए जाने के बावजूद डॉ. अनीश द्वारा न तो पूर्व कार्यस्थल (पुपरी) और न ही वर्तमान पदस्थापित स्थान (बैरगनिया) पर योगदान दिया गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

सिविल सर्जन ने कहा कि डॉ. अनीश का यह आचरण स्पष्ट रूप से वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है, जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने बताया कि इस गंभीर कर्तव्यहीनता के मद्देनज़र डॉ. अनीश के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ करने एवं उनके निलंबन की अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्देश जारी किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों की जवाबदेही तय की जा रही है और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई

TEAM.