सीतामढ़ी। में स्वास्थ्य विभाग की रीजनल एडिशनल डायरेक्टर डॉ. सरिता शंकर ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर समस्याओं का पता लगाया और अस्पताल की सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए। बैठक में स्वच्छता, दवा प्रबंधन और ड्यूटी रोस्टर पर…
सीतामढ़ी। स्वास्थ्य विभाग के रीजनल एडिशनल डायरेक्टर (आरएडी) डॉ. सरिता शंकर ने शनिवार को चिकित्सीय टीम के साथ सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रुम, ओपीडी, आईसीयू सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों और विभागों का विस्तृत निरीक्षण किया और सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आरएडी ने कई वार्डों में भर्ती मरीजों से सीधे बातचीत कर उपचार, दवा उपलब्धता, स्वच्छता और स्टाफ की मौजूदगी को लेकर उनकी राय जानी। मरीजों ने अपनी समस्याएं और कई विभागों में समय पर सेवाएं न मिलने की शिकायतें सामने रखीं। इस पर डॉक्टर सरिता शंकर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया।
लेबर रुम और आईसीयू में भी उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से ड्यूटी रोस्टर, उपकरणों की उपलब्धता और आपातकालीन सेवाओं के संचालन से जुड़े सवाल पूछे। कई स्थानों पर उन्होंने व्यवस्था को और मजबूत करने की जरुरत बताई। निरीक्षण के बाद आरएडी ने अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मरीजों को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया। स्वच्छता, नियमित हाजिरी, दवा प्रबंधन, उपकरणों के उपयोग और विभागीय तालमेल को और प्रभावी बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रियदर्शी, सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार सहित चिकित्सा विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण को लेकर अस्पताल कर्मियों में हलचल देखी गई।