SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी में चार प्रखंडों के सीओ से स्पष्टीकरण

सीतामढ़ी में जिलाधिकारी रिची पांडेय ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित आवेदनों के निष्पादन में देरी पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। भूमिहीनों को भूमि

सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बैठक में अंबेडकर समग्र योजना में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के कार्य में विलंब एवं लंबित आवेदन को लेकर अंचलाधिकारी बथनाहा रून्नीसैदपुर, सुप्पी एवं सुरसंड से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश अपर समाहर्ता, राजस्व को दिया। डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि भूमिहीनों को वास भूमि एवं वासीगत पर्चा उपलब्ध कराना हर हाल में सुनिश्चित करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई तय है। डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी के पॉप रैंकिंग की समीक्षा की गई जिसमें डीसीएलआर सीतामढ़ी सदर एवं पुपरी के रैंकिंग में अपेक्षित सुधार नहीं होने को लेकर उन्हें निर्देश दिया गया कि हर हाल में मामलों का निष्पादन कर रैंकिंग में सुधार करें। अंचलाधिकारी

के पॉप रैंकिंग प्रतिशत की समीक्षा के क्रम में कम रैंकिंग वाले अंचलाधिकारी सुरसंड सुप्पी रुन्नीसैदपुर डुमरा एवं परिहार का रैंकिंग प्रतिशत कम रहने पर डीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं अगले बैठक से पहले लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि अंचलाधिकारी अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठना सुनिश्चित करें साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दिन कैलेंडर तैयार कर ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन पूरी पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें बैठक में ऑनलाइन म्यूटेशन का डिस्पोजल परिमार्जन प्लस अभियान बसेरा 2 भू समाधान कोर्ट केस एलपीसी ई मापी विभिन्न योजनाओं से संबंधित भूमि की आवश्यकता पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता एवं सीमांकन इत्यादि बिंदुओं की समीक्षा की गई। उक्त बिंदुओं पर विभिन्न अंचलों द्वारा निष्पादित कार्यों की समीक्षा की गई।

निर्देश दिया गया कि उपरोक्त सभी बिंदुओं में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व डीसीएलआर सीतामढ़ी सदर बेलसंड पुपरी एवं सभी सीओ सभी राजस्व अधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे