सीतामढ़ी। नगर के मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस से दुर्व्यवहार मामले में मां व बेटी केे विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
सीतामढ़ी। नगर के मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस से दुर्व्यवहार मामले में मां व बेटी केे विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। ट्रैफिक थाने की महिला सिपाही पुष्पा रानी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में गुदरी रोड निवासी स्व पिंटू गुप्ता की पत्नी रूबी गुप्ता एवं बेटी को आरोपित किया गया है। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित मां व बेटी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महिला सिपाही ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 21 नवंबर 2025 को हॉस्पिटल रोड होते हुए किरण चौक से गांधी चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चला। इसके बाद गांधी चौक से गुदरी बाजार की ओर अभियान प्रारंभ हुआ। जैसे ही गुदरी बाजार मोड़ के पास अतिक्रमण की टीम पहुंची तो रोड के दक्षिण एक भवन के आगे सरकारी जमीन को अतिक्रमित किया गया था जिसे नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा हटाने का आदेश दिया गया। तब अतिक्रमण का विरोध करते उक्त महिला व उसकी बेटी ने काफी अपशब्द एवं गंदी-गंदी गालियां देने लगी एवं पूरी टीम को काफी अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी करने लगी। गाली देने से मना करने पर काफी उग्र होकर और भी गाली-गलौज करने लगी एवं सरकारी कार्य में पूर्णत: बाधा पहुंचायी।