SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी में पिस्टल, 12 गोली और नेपाली शराब के साथ धंधेबाज धराया

सुप्पी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात सोनाखान गांव के पास 180 लीटर नेपाली सौंफी शराब और एक देशी पिस्टल के साथ एक शराब धंधेबाज प्रियांशु कुमार उर्फ रितिक कुमार

सुप्पी। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस जवानों के साथ शनिवार की रात थाना क्षेत्र के सोनाखान गांव से पश्चिम बागमती नदी के किनारे नाव से शराब के बोरियों उतारने के क्रम में 180 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक देशी पिस्टल 12 जिन्दा कारतूस एक चाकू के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया। शराब धंधेबाज की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के सोनाखान गांव निवासी प्रियांशु कुमार उर्फ रितिक कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत सुप्पी थाना में रविवार को एफआईआर दर्ज की गयी है

जिसमें गिरफ्तार शराब धंधेबाज प्रियांशु कुमार उर्फ रितिक कुमार को आरोपित करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में रविवार को सीतामढ़ी भेज दिया गया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने की है।