BREAKING

सीतामढ़ी में बिजली चोरी मामले में छह प्राथमिकी दर्ज

सीतामढ़ी। कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने सोमवार को स्थानीय थाना में विद्युत चोरी से संबंधित अलग-अलग छह प्राथमिकियां दर्ज करायी है।

मेजरगंज। कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने सोमवार को स्थानीय थाना में विद्युत चोरी से संबंधित अलग-अलग छह प्राथमिकियां दर्ज करायी है। जिसमें थाना क्षेत्र के हरपुर कला गांव निवासी श्रीदास, देवेन्द्र दास, बरियार पुर निवासी पूनम देवी, महादेव राय, पूजा देवी व अशोक पासवान को आरोपित किया है। प्राथमिक में बताया है कि तीन उपभोक्ताओं के जिम्में पूर्व से बिजली की राशि बकाया थी। इसके लिए आरोपितों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। बावजूद बकाया बिना भुगतान किये चोरी से तार जोड़कर अपने-अपने घरों में बिजली का उपयोग जारी कर दिया था। वहीं, तीन उपभोक्ता चोरी से टोका फंसा कर बिजली का उपयोग कर रहा था। इन सभी के विरुद्ध बकाया राशि व जुर्माने की राशि मिलाकर क्रमशः 21810, 25460, 8898, 8898, 20827 व 8898 रुपए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की क्षति बतायी गयी है।