SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी में ब्राउन शुगर व नशीली दवा के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

बैरगनिया में एसएसबी जवानों ने रेलवे स्टेशन रोड पर एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया उसके बैग से 18.67 ग्राम ब्राउन सुगर नशीली दवाइयां और कफ सिरप बरामद हुए युवक की पहचान विवेक कुमार के रूप में

बैरगनिया। एसएसबी डी समवाय 20 वी बटालियन के जवानों ने बैरगनिया रेलवे स्टेशन रोड से एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर उसके बैग से 18.67 ग्राम ब्राउन सुगर व नशीली दवाइयां बरामद कर थाना को सुपुर्द किया है। प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आलोक में बैरगनिया रेलवे स्टेशन रोड में एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसके बैग की तलाशी ली। उसी क्रम में एक युवक के बैग से 18.67 ग्राम ब्राउन सुगर ऑनेरेक्स कफ सिर्फ 100 एमएल के 4 शीशी नाइट्रावेट 10 एमजी टैबलेट पीस बरामद किया। पकड़े गए युवक की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के निवासी झगरू मेहरा के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है।

श्री कुमार ने बताया कि जब्ती सूची के साथ विवेक को थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक नशे में होने के कारण नशीली पदार्थ के बारे में कुछ भी नहीं बताया है इस प्रकरण की सूचना पर कमांडेंट गिरीशचन्द्र पांडेय भी पहुंचकर मामले की समीक्षा कर अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।