सीतामढ़ी में पुलिस पदाधिकारियों के आंतरिक फेरबदल के तहत छह अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। यह तबादले तिरहुत क्षेत्र के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा पूर्व में जारी आदेश के आलोक में किए गए हैं

जारी आदेश के अनुसार, पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार को पुलिस केंद्र से स्थानांतरित कर यातायात थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, रणवीर कुमार झा को महिंदवारा थानाध्यक्ष पद से हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया है। इसी तरह, मुकेश कुमार को रुन्नीसैदपुर से

स्थानांतरित कर महिंदवारा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि रामनारायण प्रसाद को पुलिस केंद्र से स्थानांतरित कर रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस के अलावा नवलेश कुमार आजाद को बेलसंड से हटा पुलिस केंद्र और सुशील कुमार सिंह को बेलसंड थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अविलंब अपने नए कार्यस्थलों पर योगदान दें। पदभार ग्रहण की पुष्टि की जानकारी जिला कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।