बिहार। मुख्य सचिव के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य बातें
- ‘युवा-एआई फॉर ऑल’ पाठ्यक्रम का शुभारंभ
- यह कोर्स पूरी तरह से फ्री
- सरकारी अधिकारियों के लिए यह कोर्स जरूरी
पटना। भारत सरकार के इंडिया एआइ मिशन के तहत बिहार देश का पहला मुफ्त एआइ कोर्स ‘युवा-एआइ फॉर ऑल’ कोर्स लागू करनेवाला राज्य बन गया है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसकी समीक्षा करते हुए कहा कि भविष्य में एआइ के महत्व को देखते हुए समाज के सभी वर्गों को इन पाठ्यक्रमों का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने राज्य में शुरू हुए इस पहल का लाभ अधिक से अधिक समूहों तक सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए निर्देश दिया।
युवा-एआई फॉर ऑल’ पाठ्यक्रम का शुभारंभ
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत इंडिया एआइ मिशन द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस कराना है। इसके लिए एक महत्वपूर्ण पहल ‘युवा-एआई फॉर ऑल’ नामक एक मुफ्त पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को बेसिक एआई कौशल और ज्ञान से सशक्त बनाना है। मुख्य सचिव के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।
यह कोर्स पूरी तरह से फ्री
उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ 18 नवंबर 2025 को कर दिया गया है। यह पाठ्यक्रम छात्रों, कार्यरत पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों, उद्यमियों, और सामान्य जिज्ञासु शिक्षार्थियों सहित सभी भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है। इसे समझने के लिए किसी पूर्व तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि यह कोर्स पूरी तरह से फ्री है और इसमें 4.5 घंटे का समय लगता है।
सरकारी अधिकारियों के लिए यह कोर्स जरूरी
सरकारी अधिकारियों के लिए यह कोर्स नीति निर्माण और शासन में एआइ को समझने के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। इसका उपयोग जन सेवा के संचालन, स्मार्ट सिटी योजना और यातायात प्रबंधन, नागरिक शिकायत निवारण के लिए चैटबॉट्स और डेटा-संचालित नीति निर्माण एवं पूर्वानुमान में किया जा सकेगा। बैठक में सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव मौजूद थे।