SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

आरटीपीएस की रैंकिंग में सीतामढ़ी  11 वें स्थान पर

डीएम रिची पांडेय ने शनिवार को विमर्श कक्ष में पंचायती राज विभाग की लिए क्रमशः पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, 15 वीं वित्त आयोग एवं छठी वित्त आयोग व पंचायत स्तर पर संचालित आरटीपीएस केंद्र इत्यादि की में समीक्षा की इस दौरान डीएम ने कहा कि भूमि की अनुपलब्धता के कारण जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण

सभी बीपीआरओ को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया गया 15 वीं एवं छठी वित्त आयोग की राशि नियमानुसार व्यय करने को कहा गया सभी पंचायतों में लाइब्रेरी सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन कुआं का जिर्णोद्धार व सोखता से संबंधित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया डीपीआरओ ने बताया गया कि सभी पंचायतों में आरटीपीएस केंद्र संचालित है आरटीपीएस केंद्र के संचालन में वर्तमान रैंकिंग में जिला का 11 वां स्थान है मालूम हो कि तीन माह पहले जिला 37 वें स्थान पर था मौके पर भवन के कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे

शुरू नहीं हो सका है वहां भूमि की उपलब्धता को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए इसके लिए संबंधित बीपीआरओ को अपने सीओ से समन्वय बनाकर भूमि उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया