Tue. Aug 5th, 2025

बैरगनिया के जमुआ वार्ड-10 निवासी 17 वर्षीय मेहंदी हसन की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह अपने बड़े भाई के साथ दिल्ली से इंदौर जा रहा था। ट्रेन के गेट पर सामान रखते समय गिरने से उसे गंभीर चोट आई। अस्पताल…

बैरगनिया। थाना क्षेत्र के जमुआ वार्ड-10 मियां टोली निवासी मो.मोख्तार के 17 वर्षीय पुत्र मेहंदी हसन की ट्रेन से गिरकर मौत होने के बाद शव के घर पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक के पिता बताते है कि मेरा पुत्र अपने बड़े भाई महमुदुल हसन-19 के साथ घर से निकलकर सीतामढ़ी से ट्रेन पकड़कर दिल्ली गया। फिर वहां से ट्रेन पकड़कर इंदौर जा रहा था तथा स्टेशन आने के कुछ मिनट पूर्व अपने सामान को गेट के पास रख रहा था इसी क्रम में ट्रेन से मेहंदी गिर गया। जिसके कारण उसके सर पर गंभीर चोट आई।

मौके पर इंदौर स्टेशन से जीआरपी पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जीआरपी से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया।मौत की खबर घर मे पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से मिया टोली में मातम पसर गया।

मृतक मेहंदी का शव जब घर पहुंचा, तो पिता मो.मोख्तार, मां नूरजहां खातून, बहन नजमा खातून,मरियम खातून,फरहत जहां, बड़ा भाई महमुदुल हसन, छोटा भाई मो.मकबूल शव से लिपटकर चीत्कार मारने लगे ।परिजन के चीत्कार से मियां टोली के वाशिंदों की आंखे नम हो गयी।

By RIYA