खेत में रोपेंगे गेहूं और उपजेगा कुछ और, बिहार के सीतामढ़ी; में नई ‘टेक्नोलॉजिया’, कृषि विभाग के अफसर भी हैरान

सीतामढ़ी। जरा सोचिए, अगर आप अपने खेत में बीज गेहूं का डालें। पौधा भी आ जाए, लेकिन जब फसल काटने की बारी हो तो पौधे में गेहूं के बजाए कुछ और हो, या ऐसा हो कि कुछ हो ही नहीं। चौंक गए! लेकिन यकीन मानिए ऐसा कुछ होने से पहले ही मामला पकड़ में आ गया।

सीतामढ़ी। सूबे के किसानों को खाद-बीज की खरीद के दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी। इसमें थोड़ी भी कोताही बरती, तो यह संभव है कि दुकानदार उन्हें नकली खाद-बीज दे देगा।पता तब चलेगा जब खेज में बीज जाएगा गेहूं का और उगेगा कुछ और। दरअसल, बाजार में नकली खाद के साथ अब नकली बीज भी आ गए हैं। देखने में एकदम असली लेकिन फसल आते ही कोई भी माथा पीट ले। ऐसी ही एक गोदाम को खुद जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार ने पकड़ा। इस दौरान विभाग को नकली बीज और संदिग्ध खाद-उर्वरक की एक बड़ी खेप मिली।विक्रेता के गोदाम सह दुकान को सील कर दिया गया है।

कितने किसान खरीद चुके होंगे नकली बीज!

इस दुकानदार से अब तक न जाने कितने किसानों ने खाद और बीज खरीदा होगा। बिना सोच समझकर नकली खाद और बीज की खरीद करने वाले किसान अब पछता रहे होंगे। ऐसे किसानों के सामने अब हाथ मलने के सिवा कोई उपाय नहीं है। एक तो उन्हें खरीद करने में पैसे लगते है और खेतों की जुताई और बुआई में खर्च के बाद भी बीज नहीं उगता है। तब किसानों के दिलों पर क्या गुजरती होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

विक्रेता कर रहा था नकली बीज की पैकिंग

डीएओ शांतनु कुमार ने गुप्त सूचना पर रुन्नीसैदपुर प्रखंड के बलुआ बाजार के समीप खाद-बीज की एक दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान साथ सहायक निदेशक (रसायन) मनोज कुमार, प्रभारी बीएओ और पुलिस की टीम भी थी। छापेमारी में प्रथम दृष्टया नकली खाद – बीज का मामला सच पाए जाने पर विक्रेता की दुकान को सील कर दिया गया। इसकी जानकारी डीएओ ने दी है। उन्होंने बताया कि विक्रेता को नकली बीज की पैकिंग करते रंगे हाथों पकड़ा गया।

360 बैग खाद और 100 बोरा बीज जब्त

डीएओ कुमार ने बताया कि दुकानदार नकली बीज का पैकिंग और बिक्री करता आ रहा था। दुकान से बोरा की सिलाई करने वाली दो मशीन भी मिली है। बीज के बोरे बिना साइन और टैग के पाए गए। दुकान से 280 बैग आईपीएल यूरिया, 30 बैग मिक्सचर, 40 बैग डीएपी और अग्रवाल कंपनी का लगभग एक सौ बैग नकली गेहूं बीज पाया गया। प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है। बताया गया है कि जब्त खाद और बीज को परीक्षण के लिए लैब में भेजा जायेगा।