Tue. Aug 5th, 2025

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया कि 9 अगस्त तक बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में मॉनसून के एक्टिव रहने के कारण तापमान सुहाना बना रहेगा।

बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 9 अगस्त तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दिन तक उत्तरी बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश और दक्षिणी बिहार के 13 जिलों में औसत दर्जे की बारिश होने के आसार हैं।

इन 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले में भारी बारिश होने की बात कही है। इन जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना है।

13 जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 8 और 9 अगस्त को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा,बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर और अरवल जिला में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ ठनका गिरने की भी संभावना है।

अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम

अगले 24 घंटों में पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं गर्जन और हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं, उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। किशनगंज में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

तापमान की बात करें तो अगले 5 दिन में अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद इसमें 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखी जा सकती है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पूर्णिया में 270.6 मिमी रिकॉर्ड की गई, जबकि पटना में 20.0 मिमी वर्षा दर्ज हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं भागलपुर में यह 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।