Site icon SITAMARHI LIVE

बिहार के CM बने तेजस्वी तो जाओगे जेल, लालू छोड़ते नहीं; नीतीश बचा नहीं पाएंगे, आडियो वायरल

जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी पर राजद के पक्ष में कुशेश्वरस्थान के एक वोटर को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मोबाइल पर बातचीत का दो आडियो टेप जारी कर कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बताएं कि किसके पक्ष में सत्ता का दुरुपयोग किया गया है। नीरज ने अपने टवीट में कहा कि राजद को जनता पर भरोसा नहीं है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता के मुताबिक आडियो की आवाज बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की है। वे पहले कुशेश्वरस्थान में बीडीओ थे। अभी गया के उप विकास आयुक्त के कार्यालय में सहायक परियोजना पदाधिकारी हैं।

अधिकारी ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के वोटर रंजन को कहा कि वह अपने गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भागीरथ को जदयू की तरफदारी करने से रोके। उसे बताए कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है। लालू प्रसाद छोड़ते नहीं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसे बचाने नहीं आएंगे। तीन साल की सजा हो जाएगी। अधिकारी के मुताबिक जविप्र का दुकानदार भागीरथ वोटरों के बीच रुपया बांटता है। जदयू को वोट देने के लिए कहता है। बाद में अधिकारी ने भागीरथ से भी बातचीत की। हालांकि आडियो में भागीरथ अधिकारी को ही हड़का रहा है। वह कह रहा है कि जदयू उम्मीदवार अमन हजारी हमारा भाई है। आप राजद के लिए वोट मांगिए। हम अमन के लिए वोट मांगेंगे। हमें जविप्र दुकान की चिन्ता नहीं हैं। आप धमकी मत दीजिए

Input : Dainik jagran

Exit mobile version