बिहार में अब दिव्यांगों के लिये चलाई जायेगी स्पेशल बसें, जानिये क्या कुछ मिलेगी सुविधाएं

बिहार। में महिलाओं के लिये पिंक बस के बाद अब दिव्यांगों के लिये स्पेशल बस चलाने की योजना बनाई जा रही है। दिव्यांगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए यह खास पहल की जा रही है। इस बस में कम ऊंचाई वाली सीटें, ऑडियो अलर्ट के अलावा कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

बिहार। में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार की तरफ से कई पहल किये जा रहे हैं। महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा के लिये पिंक बसों को चलाने का एलान किया गया था। जिसके बाद अब बिहार में दिव्यांगों के लिये स्पेशल बसें चलाने की योजना तैयार की जा रही है। दरअसल, समाज कल्याण विभाग के रिक्वेस्ट पर परिवहन विभाग की तरफ से जल्द ही कवायद शुरू की जा सकती है।

किस जिले से हो सकती है शुरुआत?

जानकारी के मुताबिक, बिहार में दिव्यांगों की संख्या 23 लाख के आस-पास है। अगर स्पेशल बस चलाने को लेकर पूरी तरह से सहमति बनती है तो इसकी शुरुआत पटना से हो सकती है। इसके बाद अलग-अलग जिलों में दिव्यांगों के लिये स्पेशल बस चलाई जायेगी। दरअसल, समाज कल्याण और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच पिछले दिनों बैठक हुई थी। जिसमें दिव्यांगों के लिये समाज कल्याण की तरफ से कहा गया कि उनकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल बस चलानी चाहिए।

समाज कल्याण विभाग ने किया रिक्वेस्ट

बैठक में यह भी कहा गया कि अभी जो बसें चलाई जा रही है, उसमें दिव्यांगों के लिये सीटें आरक्षित होती है। लेकिन सामान्य बसों में यात्रा करने में उन्हें काफी परेशानी होती है। ऐसे में जिस तरह से महिलाओं के लिये पिंक बसें चलाई जा रही है, वैसे ही दिव्यांगों के लिये स्पेशल बसें चलाई जा सकती है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इसे लेकर टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया चल रही है।

स्पेशल बस में दिव्यांगों को मिलेगी ये सुविधाएं

इसके साथ ही इस स्पेशल बस में दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, व्हीलचेयर के लिये बस में काफी जगह होगी। इसके साथ ही सीढ़ी वाला प्रवेश नहीं होगा, कम हाइट वाली सीटें रहेंगी, ऑडियो अलर्ट और हैंडरेल जैसी फैसिलिटी उन्हें मिलेगी। दरअसल, इस बस को खासकर दिव्यांगों और बुजुर्गों को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है। बस स्टॉप से आसानी से वे बिना किसी परेशानी के बस पकड़ सकेंगे।