बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि यह पोर्टल एक महीने तक खुला रहेगा। जाहिर है ऐसे में किसी भी शिक्षक को जल्दबाजी करने की जरुरत नहीं है। ट्रांसफर के आवेदन के लिए उनके पास पर्याप्त…

बिहार में अपने तबादले के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे टीचरों के लिए अच्छी खबर है। पारस्परिक (म्यूचुअल) तबादला के लिए शिक्षक आज शाम 4 बजे से पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग पारस्परिक तबादला के फिर से ई शिक्षा पोर्टल खोल रहा है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि यह पोर्टल एक महीने तक खुला रहेगा। जाहिर है ऐसे में किसी भी शिक्षक को जल्दबाजी करने की जरुरत नहीं है। ट्रांसफर के आवेदन के लिए उनके पास पर्याप्त समय है।

शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए पोर्टल खुलने से वैसे शिक्षकों को ज्यादा फायदा मिलेगा जो पिछली बार ट्रांसफर की दौड़ में पिछड़ गए थे। आपको बता दें कि म्यूचुअल ट्रांसफर के तहत एक ही संवर्ग और विषय के टीचर आपस में अपनी-अपनी नौकरी की जगह बदल लेते हैं। इसके लिए दोनों ऑनलाइन आवेदन करते हैं और यदि सबकुछ ठीक रहा तो दोनों टीचरों का एक-दूसरे के स्कूल में ट्रांसफर हो जाता है।

म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन करने की खातिर शिक्षकों को ई शिक्षा कोष पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा। इसके तहत उन्हें अपने साथ कार्यरत अन्य शिक्षक की सहमति से ही ट्रांसफर का आवेदन करना होगा। इस ट्रांसफर से कई शिक्षकों को लाभ पहुंचेगा।
बता दें कि बिहार में सभी कोटि के शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की ई सर्विस बुक ई शिक्षा कोष पोर्टल पर रहेगी। इसमें शिक्षकों और कर्मियों की सभी शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी सर्टिफिकेट अपलोड रहेंगे। साथ ही इनकी बायोमेट्रिक हाजिरी का लेखा जोखा भी रहेगा। पोर्टल पर ई सर्विस बुक रहने से कभी भी जरूरत पर जांच आसानी से की जा सकती है। सर्टिफिकेट में किसी तरह की भिन्नता आने पर संबंधित शिक्षक या कर्मी पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बुधवार को आदेश जारी किया है।