Tue. Aug 19th, 2025

नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज अलग-अलग विभागों से जुड़े 16 एजेंडों पर मुहर लगी। इस दौरान सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा सड़क को दो लेन से फोर लेन बनाने के लिए 539 करोड़ 19 लाख की मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में अलग-अलग विभागों से जुड़े 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इस दौरान बड़ा फैसला सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा सड़क को लेकर लिया गया। दरअसल, दो लेन सड़क को फोर लेन सड़क में विस्तार करने के लिए 539 करोड़ 19 लाख रुपये की मंजूरी दी गई।

इन विभागों से जुड़े एजेंडों पर भी मुहर

जानकारी के मुताबिक, सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा सड़क की लंबाई 19.43 किलोमीटर है। इस सड़क को दो लेन से फोर लेन बनाने की योजना है। इसके साथ ही बैठक में बड़े शहरों में पांच सितारा होटल खोलने, शिक्षा, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य विभागों से जुड़े एजेंडों पर भी मुहर लगी।

5 स्टार होटल के निर्माण को मंजूरी

दरअसल, राजगीर में दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट बनाने को लेकर मुख्य रूप से मंजूरी दी गई। खास बात यह भी है कि राज्य सरकार होटल निर्माण करने वाले निवेशकों को राजगीर में दो पांच सितारा होटल के लिए 10 एकड़ जमीन और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट के लिए 10 एकड़ जमीन लीज पर दे सकती है। सरकार का मानना है कि इस पहल से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस पर मुहर

इसके साथ ही सीएम नीतीश द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन बिहार की अलग-अलग आयोगों द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस सिर्फ 100 रुपये करने की घोषणा की गई थी, जिस पर आज बैठक में मुहर लगी. इसके अलावा राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि को 15000 बढ़ाई गई और इसे 30000 कर दी गई है।