SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

बिहार में बंटवारे के दस्तावेज पर ही एक घर में मिलेगा एक से अधिक बिजली कनेक्शन, CMD ने जारी किया आदेश

राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री होने की घोषणा के बाद कुछ लोग अलग-अलग बिजली कनेक्शन लेने की जुगाड़ में लग गए हैं इसकी जानकारी मिलते ही उर्जा विभाग के सीएमडी ने सभी विद्युत अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी कर ऐसे लोगों पर रोक लगाने का आदेश दिया है

मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी के पास तीन या पांच तल्ले का मकान है और चार-पांच भाई बहन सभी एक साथ रह रहे हैं और 125 यूनिट फ्री समझ कर नया कनेक्शन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनको पिता द्वारा किए गए बंटवारे का दस्तावेज देना होगा दस्तावेज जमा देने के बाद ही कनेक्शन मिलेगा जानकारी मिली है कि ऐसे आवेदन करने वाले लोगों का भी डाटा इकट्ठा किया जा रहा है

अगस्त से शुरू होगी घरों की चेकिंग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगस्त में प्रत्येक घरों की चेकिंग शुरू होगी ताकि पता चल जाएगा कि किसके घर में कितना मीटर लगा हुआ है यह व्यवस्था किरायेदार के लिए भी लागू रहेगी. किसी मकान में पहले से कनेक्शन है तो उसी परिसर में एक ही नाम से दोबारा कनेक्शन नहीं दिया जाएगा मकान मालिक के एग्रीमेंट के बाद कनेक्शन दिया जाएगा ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी है जिसके बाद एक घर में कई मीटर लगाने की आशंका थी इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक घर में एक मीटर लगाने की ही बात कही थी यानी एक परिवार में एक ही कनेक्शन मिलगा