राज्य के 73.88 लाख किसानों के खाते में शनिवार को 1515 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर बिहार में कृषि विज्ञान केंद्रों, पैक्सों आदि में पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया गया।

पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। बापू सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। उन्होंने सभागार में करीब पांच हजार किसानों, महिला किसानों और जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का टमाटर अब नहीं सड़ेगा। उसे ट्रक में भरकर दिल्ली या दूसरे शहर के बाजार तक पहुंचाने का खर्च सरकार देगी। भंडारण भी करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने एमआईएस योजना शुरू की है।

उन्होंने कहा, एनडीए सरकार मुनाफा जोड़कर एमएसपी देती है। सभागार में किसानों से उन्होंने कहा कि भारत सरकार किसी भी देश के साथ व्यापार मौजूद डील करते समय किसानों का हित सबसे ऊपर रखेगी।
