बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां अपने दाव-पेंच लगाने लगी हैं इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है आइए बताते हैं पार्टी के मुखिया ने क्या कहा

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) ने बड़ा दावा किया है पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने महागठबंध के साथ चुनाव लड़ने का दावा किया है उन्होंने बताया है कि पार्टी इस बार राजद के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी वही पशुपति पारस के भतीजे चिराग पासवान ने NDA का दामन थाम रखा है उनका कहना है कि आज NDA गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है
पशुपति कुमार पारस ने क्या कहा
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, हमारी बात हो चुकी है हम जल्द से जल्द RJD गठबंधन, महागठबंधन में शामिल होंगे. अभी सीटों का सवाल नहीं है हमने बिहार के 25 जिलों का दौरा किया है, लोग कह रहे हैं कि एक व्यक्ति, एक पार्टी की सरकार 20 साल से है लेकिन बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं
पुनिरीक्षण पर पशुपति पारस ने क्या कहा
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है लेकिन NDA गठबंधन की सरकार इसे खत्म करना चाहती है बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के अनुसार दिए गए मौलिक अधिकारों को वे खत्म करना चाहते हैं जब लोकसभा चुनाव हुए थे, तब आपको वोटर लिस्ट में संशोधन करने की बात करनी चाहिए थी
एनडीए साजिश रच रही है
पशुपति कुमार पारस ने आगे कहा कि अगर आपने तब ऐसा नहीं किया तो लोकसभा चुनाव के बाद करना चाहिए था फिर जब दिल्ली में चुनाव हुए, तब भी आपने ऐसा नहीं किया लेकिन अब जब इतना समय बीत चुका है और जब बिहार में चुनाव हो रहे हैं, तो आप प्रशासन और चुनाव आयोग के बल पर बिहार के मतदाताओं को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करना चाहते हैं. उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में है, ऐसे में वे दस्तावेज कहां रखेंगे उन्हें पता है कि बिहार के मतदाता NDA के खिलाफ वोट करेंगे, ऐसे में वे यह साजिश रच रहे हैं और लोगों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं