मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 26 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में युवाओं के लिए नई नौकरियां, पटना में जीविका भवन, 8053 पंचायत में विवाह मंडप, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने समेत अन्य बड़े फैसलों पर स्वीकृति दी गई.

युवाओं के लिए नई नौकरियां
नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज युवाओं के लिए नौकरी को लेकर फैसले लिए गए. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 8463 राजस्व कर्मचारी के पद स्वीकृत हैं लेकिन अब 3303 अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया. इसके अलावा बिहार के 8053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई.
पटना में जीविका का अपना भवन
मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी कैबिनेट में मंजूरी दी गई. राजधानी पटना में जीविका का अपना भवन बनाए जाने पर स्वीकृति दी गई. इसके अलावा गांव-गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई.

आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए फैसला
आज कैबिनेट में सबसे बड़ा फैसला आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए लिया गया. अब आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 4,000 रुपये बढ़ाकर 4,500 रुपये दिया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ही एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी.
बिहार के 176 थानों के लिए राशि स्वीकृत
इसके साथ ही आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में 280 करोड़ रुपये 176 थानों में सीसीटीवी कैमरे, डैशबोर्ड निर्माण और भविष्य में नए थानों के लिए सीसीटीवी लगाने के लिए स्वीकृत किए गए. इसके अलावा राज्य के 6 बड़े शहरों पटना, गयाजी, छपरा, सहरसा, भागलपुर और बेगूसराय में सदगुरु के फाउंडेशन को शवदाह गृह के लिए लीज पर जमीन देने की स्वीकृति मिली.