दरभंगा-दिल्ली उड़ान में बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने सीतामढ़ी के पुपरी स्थित नारायणपुर गांव से युवक आसिफ को पकड़ा। पुलिस उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है। पुपरी एसडीपीओ सह एएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि उड़ान में बम होने की झूठी सूचना देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।
सीतामढ़ी के पुपरी से आरोपी युवक पकड़ाया रिश्तेदार की भागी लड़की को पकड़वाने को हरकत
दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को पुपरी पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से नारा नारायणपुर गांव में छापेमारी कर मो. गुलाब के पुत्र मो. आसिफ को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, आसिफ ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसके रिश्तेदार की एक लड़की किसी लड़के के साथ भाग निकली थी। दोनों का पीछा करते हुए वह दरभंगा पहुंचा तो पता चला कि वे फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए हैं। उन्हें पकड़वाले के लिए उसने दिल्ली पुलिस को फोन कर लड़की का हुलि की का हुलिया बताते हुए उसके पास बम होने की सूचना दी।