Thu. Sep 18th, 2025

सीतामढ़ी। कोरोना महामारी की त्रासदी पर आधारित हिंदी फिल्म “1000 किमी” में सीतामढ़ी की बहू और बेटी स्मृति सिंह ने संवाद लेखक, गीतकार और पाश्र्वगायिका के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। शादी के 20 साल बाद उन्होंने यह नई शुरुआत की। उनके लिखे महादेव पर आधारित गीत को सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने आवाज दी है।

मूल रूप से शिवहर की रहने वाली स्मृति का ससुराल सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड में है और वर्तमान में वे दिल्ली में रहती हैं। शादी के 20 साल बाद सीतामढ़ी की बहू स्मृति सिंह ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है।

उन्होंने हिंदी फिल्म ‘1000 किमी’ में संवाद लेखक, गीतकार और पाश्र्वगायिका की भूमिका निभाई है। यह फिल्म कोरोना महामारी की त्रासदी पर आधारित है, जिसमें सीतामढ़ी से दिल्ली की दूरी और उस दौरान झेली गई पीड़ा का भावनात्मक चित्रण किया गया है।

इस फिल्म में स्मृति सिंह के लिखे महादेव पर आधारित गीत को प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपने आवाज दी हैं। इससे फिल्म को और अधिक भव्यता मिली है। स्मृति के लिए यह अनुभव बेहद खास रहा क्योंकि उनकी रचनात्मकता को देशभर में सराहना मिल रही है। उनके अनुसार, यह फिल्म सीतामढ़ी की संस्कृति और संघर्षों को सजीव तरीके से दर्शाती है।

स्मृति सिंह मूल रूप से शिवहर जिले के बसंत जगजीवन गांव की रहने वाली हैं। उनका ससुराल सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के मालीपुर पकड़ी गांव में है। वे बचपन से ही कला और साहित्य में रुचि रखती थीं। उनके पिता गोयनका कॉलेज में प्रोफेसर हैं। पढ़ाई-लिखाई के दौरान ही उन्हें लेखन और पत्रकारिता की ओर आकर्षण हुआ, जिसने आगे चलकर फिल्मी करियर का रास्ता खोला।

स्मृति की प्रारंभिक शिक्षा सीतामढ़ी से हुई। 12वीं तक की पढ़ाई यहीं पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दो वर्षों तक पत्रकारिता की और फिर वर्ष 2005 में शिक्षण क्षेत्र से जुड़ गईं। शिक्षा और मीडिया दोनों क्षेत्रों में अनुभव ने उनके लेखन को और अधिक गहराई प्रदान की।

फिलहाल स्मृति अपने बिजनेसमैन पति रणजीत कुमार के साथ दिल्ली में रहती हैं। वे बताती हैं कि फिल्म 1000 किमी उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें सीतामढ़ी की झलक, वहां के लोगों की तकलीफ और संघर्ष साफ दिखाई देता है। वर्किंग मदर होने के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से फिल्मी दुनिया में पहचान बनाई है।