SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी के बाजपट्टी में चापाकल से नहीं निकल रहा पानी, लोग परेशान

सीतामढ़ी के बाजप‌ट्टी प्रखंड को आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में भीषण गर्मी और बारिश के अभाव के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। भू-जलस्तर नीचे खिसकने से लोगों के घर में लगे हुए चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है। चापाकल पूरी तरीके से सूखने लगा है। कई जगहों पर काफी कम मात्रा में पानी निकल रहा है। बाजप‌ट्टी प्रखंड की रसलपुर पंचायत रतवारा पंचायत  माधोपुर चतुरी पंचायत बाजितपुर पंचायत  बर्री फुलवरिया पंचायत  हरपुरवा पंचायत तथा पिपराढ़ी पंचायत में स्थिति अधिक गंभीर है।

पानी की समस्या से आम लोगों का दैनिक क्रिया प्रभावित हो रही है। लोगों ने बताया कि रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में उप स्वास्थ्य केंद्र के पास पीएचईडी द्वारा पानी टंकी बनाई गई है  जो पिछले एक महीने से बंद है। वार्ड संख्या चार में भी पानी टंकी से सप्लाई बंद है वार्ड संख्या नौ के ग्रामीण युगल मंडल ने बताया कि उनके वार्ड में लगी पानी टंकी फूट जाने के कारण सप्लाई बंद है। चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है।

वहीं  पीएवईडी की नल जल योजना भी बंद है। इसके कारण पूरे पंचायत में त्राहिमाम मचा हुआ है। कुछ लोगों ने बताया कि खेतों में

बोरिंग से पानी पटाया जाता है जिसके कारण पेयजल की समस्या सामने आई है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द ही इन मामलों पर संज्ञान लें।

रसलपुर के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार ने बताया कि बंद पानी टंकी के बारे उन्होंने कई बार शिकायत की बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों को दूर के चापाकल से पानी लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसकी जानकारी उन्होंने जिला पदाधिकारी को दी है। जिला पदाधिकारी ने पीएचईडी अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया है कि संवेदक के माध्यम से बंद पड़े हुए नल जल योजनाओं को अति शीघ्र सुचारू रूप से चालू कराएं।