चंदन पाठक, संवाददाता, (बैरगनिया)
सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया नगर में बनें गुदरी बाजार में अतिक्रमण से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. त्योहारों के इस मौसम में 8 फीट की सड़क दो से तीन फीट पर आकर सिमट गई है.

जानकारी के मुताबिक गुदरी बाजार में आने-जाने के रास्तों पर दोनों तरफ से दुकानदार अपनी दुकान का सामान निकाल कर सड़क पर ही सजा देते हैं. जिसके कारण दोनों ओर से अतिक्रमण का साया होता है और भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न रहती है.

बताया जा रहा है कि इससे सिर्फ भीड़-भाड़ की ही नहीं, लोगो की जेब कटने का भी खतरा रहता है. भीड़ का फायदा उठाकर जेब कतरे यहां अपना हाथ आसानी से साफ कर लेते हैं. इस समस्या का नगर परिषद को पहल कर समाधान कराने की जरूरत है.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.