महिंदवारा थाना क्षेत्र के बासुदेव-मौना पथ पर चौड़ में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने सोना-चांदी के दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। दुकानदार मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के गौरीगामा गांव के अभिमन्यु कुमार उर्फ सोनू हैं।

अभिमन्यु के बड़े भाई हीरा प्रसाद की महिंदवारा के वासुदेव में संजय कांप्लेक्स नामक मार्केट में उत्कर्ष ज्वेलर्स नाम से दुकान है। अभिमन्यू बुधवार को हीरा प्रसाद की गैरमौजूदगी में दुकान पर थे। देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस घर जा रहे थे। अचानक वासुदेव-मौना पथ के बीच एक सुनसान जगह पर बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर रोकना चाहा। नहीं रुकने पर गोली चला दी।
गोली हाथ में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर राहगीर व आसपास के लोग दौड़े। लोगों को आते देख बदमाश फरार हो गये। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जख्मी दुकानदार को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर ले जाकर भर्ती कराया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
