Wed. Sep 10th, 2025

सीतामढ़ी जिले के सुप्पी में बागमती व बैरगनिया में बागमती और लालबकेया नदी के बांध के सुदृढ़ करने को कार्य शुरू कर दिया गया है। बांध के निर्माण को लेकर एजेंसी द्वारा कैंप लगा लिया गया है। बांध के निर्माण कार्य का सीमांकन शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर बांध निर्माण के दौरान आने वाले पेड़ों को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे उसे हटाने की प्रक्रिया में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। चिन्हित पेड़ों की नंबरिंग की गई गई है। बागमती परियोजना सीतामढ़ी अनुमंडल में 234 करोड़ की लागत से 33 किमी बांध का मरम्मत व मजबूतीकरण के साथ ही सुरक्षात्मक कार्य किया जाना है।

इसके साथ ही बांध पर दोनों तरफ पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भी सुविधा बढ़ेगी। इस योजना में सैनिक रोड से लेकर अख्ता तक का आठ किमी बांध, बैरगनिया का रिंग बांध भी शामिल है। इस बांध पर पक्की सड़क निर्माण होने से लोगों को आवागमन में भी सुविधा होगी। इससे स्थानीय लोगों में खुशी है। लोग बारिश व बाढ़ के समय प्राय: बागमती के रौद्र रूप से डर व भय से निश्चित हो सकेंगे।

बागमती के सुप्पी व बैरगनिया के साथ ही रिंग बांध के सुदृढ़ीकरण के कार्य लेकर सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे स्थानीय निवासियों में खुशी व्याप्त है। इसके लिए विभाग द्वारा 234 करोड़ की लागत से इस क्षेत्र के बांध का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत बांध में बने सभी माउस होल व रेन कट से निजात मिल जाएगी। इसके साथ ही बागमती के बाढ़ से बांध को बचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था होगी। जिससे किसी भी हाल में बांध को हानि नहीं पहुंच सके। बांध पर ही पक्की व कालीकरण के साथ सड़क बनेगी। अख्ता से सैनिक रोड 8 किमी, बैरगनिया रिंग बांध 12 किमी व शिवहर के शिवहर के अदौरी से लेकर धनकौल गांव तक करीब 13 किमी पर पक्की सड़क का निर्माण होगा। इससे जहां एक तरफ लोगों को आवागमन में सुविधा होगी वहीं दूसरी तरफ बांध की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी।

सीतामढ़ी बागमती डिविजन अंतर्गत 33 किमी बागमती बांध के मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का कार्य को लेकर सीमांकन शुरू कर दिया गया है। कार्य क्षेत्र से पेड़ों को हटाने के कार्य के बाद निर्माण कार्य में गति आएगी। इस पर पक्की सड़क का निर्माण होगा तथा प्रभावित स्थान पर बांध के सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था का प्रावधान है। भास्कर कुमार, कार्यपालक अभियंता बागमती, सीतामढ़ी