Thu. Sep 18th, 2025

सीतामढ़ी। में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन (05531 सहरसा-छेहरटा) का उद्घाटन किया। यह ट्रेन यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। उद्घाटन के बाद ट्रेन ने सहर…

सीतामढ़ी। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई अमृत भारत ट्रेन (05531 सहरसा-छेहरटा) का उद्घाटन किया। इस ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस यात्रा उपलब्ध कराना है। उद्घाटन के बाद ट्रेन अपने प्रथम सफर पर सहरसा से रवाना हुई और रात को निर्धारित समयानुसार सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची। नए परिचालन कार्यक्रम के अनुसार अमृत भारत ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन पर रात 20:45 बजे पहुंचकर और 20:50 बजे छेहरटा अमृतसर की ओर प्रस्थान कर गई। स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत को लेकर रेलवे प्रशासन और स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।

जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, फूल-मालाओं और नारों से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में स्टेशन अधीक्षक नितिश्वर सिंह, कमर्शियल अधीक्षक अजय कुमार, भाजपा नेता शिवनाथ प्रसाद, राजेश सुन्दरका, आलोक कुमार, समेत रेलवे के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने यात्रियों का अभिवादन किया और ट्रेन के कोचों का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-युवा और आम लोगों ने भी स्टेशन पर एकत्र होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। लोगों ने कहा कि सीतामढ़ी को इस ट्रेन से जोड़ने से यहां के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पहले लंबी दूरी की यात्रा के लिए सीमित विकल्प मौजूद थे, लेकिन अब यह ट्रेन न सिर्फ तेज़ गति से चलेगी बल्कि यात्री सुविधाओं के लिहाज से भी बेहतरीन साबित होगी। ट्रेन के आधुनिक डिब्बे, आकर्षक डिजाइन और बेहतर बैठने की व्यवस्था लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नियमित परिचालन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो, यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई अमृत भारत ट्रेन परियोजना का उद्देश्य देश के प्रमुख शहरों और कस्बों को अत्याधुनिक रेल सुविधाओं से जोड़ना है। इस परियोजना के तहत न सिर्फ यात्रा सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।