रेलवे की ओर से जल्द ही रामायण यात्रा टूर पैकेज की शुरूआत होने वाली है इसके जरिये लोगों को अयोध्या से रामेश्वरम तक श्रीराम से जुड़े तमाम स्थलों को देखने का सुनहरा मौका मिलेगा. इस बीच यह ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी भी पहुंचेगी भारतीय रेल ने श्रीराम के भक्तों को खुशखबरी दी है.

श्रीराम से जुड़े तमाम स्थलों का दर्शन रामायण यात्रा ट्रेन के जरिये कराया जाएगा. इसकी शुरूआत इसी महीने यानी कि 25 जुलाई से होगी. रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन अयोध्या से रामेश्वरम तक किया जाएगा.
खास बात यह है कि, रामायण यात्रा टूर पैकेज में बिहार के सीतामढ़ी को भी शमिल किया गया है. जानकारी के मुताबिक, रामायण यात्रा टूर पैकेज में राम जानकी मंदिर और पुनौरा धाम को भी शामिल किया गया है. दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से इसकी शुरूआत हो जाएगी।
रामायण यात्रा ट्रेन का पहला पड़ाव होगा अयोध्या खबर की माने तो, इस यात्रा के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को श्रीराम से जुड़ी जगहों जैसे कि, अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, सीतामढ़ी, जनकपुर, शृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी से लेकर रामेश्वरम तक घूमने और श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा।
वहीं, यह रामायण यात्रा 16 रात और 17 दिन की होगी ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा इस जगह पर तीर्थ यात्रियों को राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी देखने का अवसर मिलेगा जिसके बाद नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड का दर्शन कराया जाएगा
सीतामढ़ी और बक्सर जाएगी ट्रेन
इसके बाद ट्रेन जनकपुर नेपाल में राम-जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड, सीतामढ़ी में जानकी मंदिर और पुनौरा धाम, बक्सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर, वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कराएगी खबर की माने तो, इस दौरान गंगा आरती देखने का भी मौका मिलेगा सुविधाओं को लेकर जानकारी सामने आई है कि यात्रा के दौरान ट्रेन में चाय नाश्ता दोपहर और रात का शाकाहारी खाना भी दिया जाएगा
इनपुट: प्रभात खबर