Thu. Sep 11th, 2025

प्रखंड मुख्यालय के बस पड़ाव स्थित एक मिठाई दुकानदार से अपराधियों के द्वारा पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

इस बाबत रामबाबू मिष्ठान के मालिक रामपुर रून्नीसैदपुर गांव निवासी स्व लक्षण साह के पुत्र रामबाबू साह के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विगत 31 अगस्त की शाम करीब 8:13 बजे उनके मोबाइल नंबर 9852465874 पर मोबाइल नंबर 9472354168 से वाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले के द्वारा उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी पीड़ित की मांग की गयी। बताया है कि बदमाशों के द्वारा अभी तक उन्हें दोबारा भी धमकी दी जा चुकी है और रंगदारी के लिये मात्र दो दिन का समय दिया गया है। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान पर चढ़कर गोली मार देने की धमकी उन्हें दी है। कहा है कि धमकी के कारण वे और उनका पूरा परिवार

दुकानदार रामबाबू साह ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपी ऑडियो रिकॉर्डिंग की पेन ड्राइव।