Fri. Aug 29th, 2025

सीतामढ़ी में जिलाधिकारी रिची पांडेय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिसारा में एक अवैध फैमिली अल्ट्रासाउंड और एक्सरे सेंटर पर छापेमारी की। जांच में मानकों की अनुपलब्धता और गंभीर…

सीतामढ़ी। जिलाधिकारी रिची पांडेय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौनी के अंतर्गत गिसारा में अवैध रूप से संचालित एक फैमिली अल्ट्रासाउंड और एक्सरे सेंटर पर छापेमारी की। जांच में इस सेंटर के संचालन के लिए आवश्यक मानकों की अनुपलब्धता पाई गई, और इसके संचालन में गंभीर अनियमितताएँ देखने को मिलीं। मानकों का घोर उल्लंघन पाए जाने के कारण, उक्त सेंटर को विधिवत रूप से सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारिक, हेल्थ मैनेजर और पीएचसी परसौनी के अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे। मौके पर टीम ने यह स्पष्ट किया कि नियमों के विपरीत इस प्रकार के चिकित्सा संस्थान का संचालन पूरी तरह अवैध है और यह जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे का कारण बन सकता है।

जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में बिना अनुमति अथवा गैरकानूनी तरीके से संचालित किसी भी अस्पताल, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड या एक्सरे केंद्र के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।