SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी में आईडी-पासवर्ड के फेर में फंसी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, 20 दिन से ठप है सेवाएं,जानिए डीएम ने मामले पर क्या कहा

चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां आईडी और पासवर्ड का अप्रूवल नहीं मिलने के कारण पिछले 20 दिनों से जिला परिवहन कार्यालय में कामकाज पुरी तरह ठप है

मामले को लेकर जब डीएम से सवाल किया गया तो उनके पास भी इसका कुछ ठोस जवाब नहीं मिला  टेक्निल समस्या के कारण जिले के हजारों लोग रोज परेशानी से गुजर रहे हैं

जिले के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में पिछले 20 दिनों से कामकाज पूरी तरह ठप है  इससे आम नागरिकों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है  खासकर लर्निंग लाइसेंस ड्राइविंग स्थानांतरण  लाइसेंस नवीकरण वाहन पंजीकरण समेत अन्य जरूरी कार्यों में रुकावट आ गई है

अब तक राज्य परिवहन मुख्यालय से आईडी और पासवर्ड का अप्रूवल न मिलने के कारण ऑफिस में कोई भी ऑनलाइन काम नहीं हो पा रहा है बता दें कि जिला परिवहनअधिकारी (डीटीओ) स्वप्निल कुमार का 6 जून को ट्रांसफर हुआ था

इसके बाद डीएम रिची पांडेय ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजकिशोर पांडेय को डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा  हालांकि राज्य मुख्यालय से अब तक आईडी और पासवर्ड नहीं मिल पाई है  इससे यह समस्या पैदा हुई है नतीजतन, परिवहन कार्यालय में काम रुक गए हैं

ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग इस समस्या से ज्यादा प्रभावित हैं जिनका ड्राइविंग लाइसेंस समाप्त हो चुका है, उनके लिए अधिक परेशानी है  वाहन पंजीकरण और मालिकाना हक जैसे कार्यों में भी कोई प्रगति नहीं हो पा रही है.