सीतामढ़ी। थानांतर्गत विररख गांव के वार्ड संख्या एक मुस्लिम टोल में गुरुवार की अहले सुबह एक वृद्ध महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुरसंड। थानांतर्गत विररख गांव के वार्ड संख्या एक मुस्लिम टोल में गुरुवार की अहले सुबह एक वृद्ध महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका शकीना खातुन (65 वर्ष) मो मुमताज नदाफ की पत्नी थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, पुअनि हीरालाल पासवान, ग्रामीण सह चौकीदार चुनचुन पासवान व राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। पर, परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पंचनामा के पश्चात शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। परिजन ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से अर्द्धविक्षिप्त थी। सुबह में उसे नहीं देख परिजन खोजबीन करने लगे। जब घर के अंदर जाकर देखा गया तो वह फंदे से लटक रही थी। मृतका को दो पुत्र है। बड़ा पुत्र मो सद्दाम हुसैन बैरगनिया में सरकारी स्कूल में शिक्षक है। सपरिवार वहीं रहता है। जबकि छोटा पुत्र मो हुसैन किसी मदरसा में पढ़ाता है। घटना के बाद दोनों पुत्र घर पहुंच गया है। मारपीट के तीन आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी। पुनौरा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम मारपीट मामले में आरोपी तीन व्यक्ति को थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सिकिंदर कुमार, धर्मेंद्र कुमार व विलटू कुमार पर वर्ष 2016 में मारपीट का मामला दर्ज है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।