मेजरगंज के खैरवा खुर्द गांव में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें लगभग 5 लाख रुपये का सामान और 2.5 से 3 लाख रुपये के जेवरात जलकर राख हो गए। फायर बिग्रेड ने समय पर पहुंचकर आग

मेजरगंज। प्रखंड क्षेत्र के खैरवा खुर्द गांव में सुबह गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। अगलगी में लगभग ढ़ाई से तीन लाख के जेवरात के अलावा घर में रखे अनाज सहित पांच लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गई। सुबह का समय होने के कारण लोग अभी अपने घर से निकल ही रहे थे कि आग लगने की सूचना लोगों को मिली। इसके बाद लोगों ने घटनास्थल की तरफ दौड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किंतु आग के विकराल रूप होने के कारण लोगों वहां तक जाने की साहस नहीं कर पाए। इसके बाद फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई।
आनन फानन में फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गनीमत यह रही कि फायर बिग्रेड की गाड़ी समय रहते पहुंच गई, नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। खास बात यह रही कि किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ और न ही आग अगल-बगल के घर में कोई नुकसान हुआ। अग्निपीड़ित किसी तरह अपने परिवार का गुजर-बसर करते है। गृहस्वामी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गैस में रिसाव के कारण आग लग गया और देखते ही देखते आग अपने चपेट में पूरे रूम को ले लिया और पलभर में ही समान जलकर खाक हो गई, इसमें राशन की सभी सामान व जेवरात के साथ-साथ पलंग कुर्सी सहित अन्य कई तरह के सामान थे।