SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी में चाकू के बल पर नगदी व मोबाइल छीना केस दर्ज

रीगा में भवदेपुर गुमटी के समीप एक व्यक्ति से चाकू के बल पर लूटपाट की गई। महेश ठाकुर ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने दो मोबाइल और चार हजार रुपये लूट लिए घटना के समय सीसीटीवी कैमरे लगे थे।

रीगा। थाना क्षेत्र के भवदेपुर गुमटी के समीप विगत दिनों अज्ञात बदमाशों ने चाकू के बल पर एक व्यक्ति से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सहियारा थाना क्षेत्र के झलसी गांव निवासी वार्ड दो निवासी रामवृक्ष ठाकुर के पुत्र महेश ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि विगत दिनों सुबह करीब 3 बजे पटना जाने के लिए सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी क्रम में भवदेपुर गुमटी से सटे उत्तर चार-पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने जबरदस्ती हमें पकड़ कर चाकू के बल पर दो मोबाइल सहित नगद चार हजार रुपया एवं जेब में रखे आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात छीन लिया

वहीं उसके बाद तीन बदमाश चंदन नगर के रास्ते एवं एक बदमाश पुरब की तरफ चमड़ा गोदाम से उत्तर साइड में भाग गया। इस जगह पर यह घटना हुई वहां पर दोनों साइड कैमरा लगा हुआ है। अपर थानाध्यक्ष सकेन्द्र कुमार ने बताया है कि घटना को लेकर दिए गए आवेदन के आलोक में एफआईआर कर ली गई है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है

इनपुट: हिंदुस्तान