Mon. Aug 4th, 2025

रुन्नीसैदपुर के न्यू रुन्नीसैदपुर स्टेशन के पास एक महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान 48 वर्षीय मीना देवी के रूप में हुई है। घटना के समय वह ट्रैक के पास खड़ी थी। ट्रेन…

रुन्नीसैदपुर। सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेल खंड के न्यू रुन्नीसैदपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला ने अपनी जान दे दी। उक्त महिला की पहचान औराई थाना क्षेत्र के राजखंड वार्ड 13 निवासी रामनाथ राय के 48 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में की गयी है। लोगों ने बताया कि महिला पूर्व से ही ट्रैक के पास खडी थी। ज्यों ही मुजफ्फरपुर की ओर से ट्रेन पास पहुंची व उसके सामने चली गयी। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने स्टेशन पहुंचकर शव को लेकर अपने पैतृक गांव राजखंड चले गए।