SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी में डीएम के औचक निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर, BHM को सस्पेंड करने का आदेश

सीतामढ़ी में डीएम रिची पांडेय के द्वारा बोखड़ा प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और उपस्थिति पंजी की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक संतोष कुमार रंजन अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त BHM श्री दिलीप कुमार भी बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। इस लापरवाही को गंभीरता से लिया गया और जिलाधिकारी ने उन्हें निलंबित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सेवाओं, दवा भंडारण, साफ-सफाई, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण तथा प्रसव सुविधा की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सेवा के सभी मानकों में सुधार लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Team.