सीतामढ़ी में फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सदर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में 40 प्रतिशत से अधिक मरीज फ्लू से पीड़ित पाए जा रहे हैं। यह बीमारी खासकर बच्चों और बुजुर्गों में तेजी से फैल…

सीतामढ़ी। जिले में फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ो लोग इसकी चपेट में आ रहे है। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल से लेकर सीएचसी, पीएचसी में आने वाले मरीजों में 40 फीसदी से अधिक फ्लू से पीड़ित पाए जा रहे है। चिकित्सकों का कहना है कि यह बीमारी इन्फ्लूएंजा का रूप ले चुकी है। संक्रमण जनित रोग होने के कारण तेजी से फैल रही है। स्थिति यह है कि जिस परिवार में एक सदस्य बीमार होता है। वहां बाकी सदस्य भी जल्दी ही इसकी चपेट में आ जाते है। इससे बचाव के लिए मास्क का प्रयोग बेहद कारगर उपाय है।
सदर अस्पताल काचाकत्सक डाक्टर अमरनाथ न बताया। की यह बीमारी खासकर बच्चों और बुजुर्गों में तेजी से फैल रही ह। मरीजों की पहचान के लिए ब्लड टेस्ट भी किया जा रहा है। जिससे सही कारण और बीमारी का पता चल सके। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी वार्ड में भी फ्लू पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। इसके लिए 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। निजी क्लीनिक में भी उमड़ रही भीड़ : फ्लूव से पीड़ित मरीजों की भीड़ सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी क्लीनिको में भी बढ़ रही है। जांच घरों में ब्लड टेस्ट के लिए रोजाना सैकड़ो लोग पहुंच रहे है। ब्लड जांच में कई मरीज मलेरिया और टाइफाइड से पीड़ित पाए जा रहे हैं। लेकिन सर्वाधिक संख्या फ्लू की ही है। इन दिनों मौसम में हो रहे परिवर्तन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वायरल फ्लू के लक्षण : पूरे शरीर में लगातार दर्द की शिकायत। सर दर्द और उल्टी की समस्या। शुरुआत सर्दी एवं सुखी खांसी से होती है। हल्के से लेकर तेज बुखार तक की परेशानी। भूख कम लगना।
