SITAMARHI LIVE

THE SOUL OF THE CITY

सीतामढ़ी में पंपकर्मी से मारपीट मामले में चौकीदार निलंबित

सहियारा थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर चौकीदार और पंपकर्मी के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। एसपी ने चौकीदार को निलंबित करने का आदेश दिया है। वहीं, दोनों पक्षों के आवेदन पर सहियारा थाने में एफआईआर कर जांच शुरू कर दिया गया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दे पंपकर्मी पेट्रोल पंप परिसर में मौजूद चौकीदार के साथ हाथापाई और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। एसपी अमित रंजन ने प्रारंभिक जांच के आधार पर संबंधित चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में दोनों पक्षों चौकीदार और कथित हमलावरों की ओर से अलग-अलग आवेदन पर सहियारा थाने में केस दर्ज कराए गए हैं। एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो की भी तकनीकी जांच कराई जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना कब हुई और किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या

सहियारा के पेट्रोल पंप पर दो दिन पूर्व हुई थी मारपीट चौकीदार व पंपकर्मी के बयान पर केस दर्ज

भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस साइबर टीम द्वारा वायरल वीडियो और उस पर की जा रही टिप्पणियों पर भी नजर रखी जा रही है।