सीतामढ़ी। में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 712 स्काउट-गाइड, एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। इनकी जिम्मेदारी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करना है। कैडेट्स को मतदान प्रक्रिया और दिव्यांग सहायता का प्रशिक्षण दिया गया।
सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार विधानसभा आम चुनाव में पीडब्लूडी (शारीरिक दिव्यांग) के रूप में चिह्नित मतदान केंद्रों पर 712 स्काउट-गाइड, एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स व वालेंटियर्स की तैनाती की गई है। इन कैडेट्स की जिम्मेदारी दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर सहयोग देने की होगी, ताकि वे सुगमता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। पिछले चुनावों में इस व्यवस्था को लेकर निर्वाचन अधिकारियों व मतदाताओं की ओर से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। पीडब्लूडी चिह्नित मतदान केन्द्रों के लिए प्रतिनियुक्त कैडेट्स व वालेंटियर्स को रविवार को कमला गर्ल्स हाईस्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल कैडेट्स व वालेंटियर्स को अनुशासन व समाज सेवा का पाठ पढ़ाया गया।
साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया समेत दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को सहायता प्रदान करने का तरीका बताया गया। भारत स्काउट के जिला संगठन आयुक्त कैलाश सिंह ने बताया कि इस बार जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर कुल 712 कैडेट्स व वालेंटियर्स को लगाया गया है। इनमें 480 स्काउट-गाइड कैडेट्स व 282 एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। स्कूलों व कॉलेजों से चयनित इन कैडेट्स की सूची मंगाई गई थी। इन्हें प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि प्रशिक्षण सत्र में मतदान प्रक्रिया, दिव्यांग सहायता, कतार प्रबंधन, व्हीलचेयर संचालन, व ईवीएम-वीवीपैट की सामान्य जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण सत्र के समाप्ति के बाद संबंधित कैडेट्स व वालेंटियर्स को उनके निर्धारित मतदान केंद्रों पर तैनाती आदेश भी सौंपे गए।