Mon. Aug 4th, 2025

सीतामढ़ी : बिहार पुलिस द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन ‘नया सवेरा’ के तहत सीतामढ़ी जिला में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो. नजीब अनवर सर के निर्देशन में मानव तस्करी निरोध इकाई, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) एवं भुतही थाना की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।

बाल श्रम के खिलाफ भुतही थाना क्षेत्र के अलग अलग प्रतिष्ठानों से टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक सह सदस्य मानव तस्करी निरोध इकाई अनुप्रिया कुमारी, वरिष्ठ स. प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, एपीओ शिव कुमार ठाकुर एवं भुतही थाना के सहायक अवर निरीक्षक पंचमणी कुमार के द्वारा 8 से 14 वर्ष उम्र के बीच के कुल 10 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है।

इन मुक्त बच्चों को आगे की प्रक्रिया व आवश्यक करवाई हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, साथ ही इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के विरुद्ध भुतही थाना में प्राथमिकी दर्ज करने एवं नियमानुसार कानूनी कारवाई करने की प्रकिया भुतही थानाध्यक्ष चंद्र गुप्त कुमार के द्वारा की जा रही है।

Team.