Mon. Aug 4th, 2025

सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड के मेहसौल गांव के समीप एक युवक जख्मी व बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की पहचान पूर्णिया जिला निवासी विष्णुदेव मणी के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी है। उधर, ट्रैक पर युवक के मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी। युवक के चेहरे व पैर पर चाकू के जख्म थे। सिर में गंभीर चोट लगी थी।

उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पूर्णिया का रहने वाला है। गलत ट्रेन पकड़ने की वजह से वह सीतामढ़ी आ गया। जंक्शन पर उतरकर रास्ते ही आगे बढ़ा। इसी दौरान लोगों ने उसे घेर लिया। छीनतई का विरोध करने पर मारपीट की गई। कब बेहोश हो गया, पता नहीं चला। चिकित्सक ने बताया कि जख्मी के सर में गंभीर चोट लगी है। इसी वजह से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।